स्मृति ईरानी को नहीं पहचान पाया कपिल शर्मा शो का गार्ड, नाराज मंत्री शूटिंग किए बिना लौटीं

author-image
एडिट
New Update
स्मृति ईरानी को नहीं पहचान पाया कपिल शर्मा शो का गार्ड, नाराज मंत्री शूटिंग किए बिना लौटीं

कपिल शर्मा शो पर अपनी किताब की प्रमोशन के लिए पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ कॉमेडी से पहले ट्रेजडी हो गई। स्मृति अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर पहुंची थी। लेकिन सेट के गार्ड ने उन्हें नहीं पहचाना और सेट पर जाने से रोक दिया। इस पर नाराज मंत्री बिना शूटिंग के ही वापस लौट गईं।

प्रोडक्शन टीम के मनाने पर भी नहीं मानी स्मृति

इस घटना के बाद जब कपिल और उनकी प्रोडक्शन की टीम को इस बात का पता लगा स्मृति ईरानी से बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकार शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी।उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और कपिल की प्रोडक्शन टीम से काफी देर तक उनकी बातचीत हुई। 

स्मृति ने गार्ड को समझाने की कोशिश भी की

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री उनके ड्राइवर और दो लोगों की टीम के साथ शो की शूटिंग के लिए शाम को कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची थीं। एंट्रेंस गेट पर वहां का सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान नहीं पाया और उसने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। स्मृति ने उसे बताया कि उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए इनवाइट किया गया है, वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा, 'हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।'

स्मृति के सामने डिलीवरी बॉय बिना पूछताछ के अंदर गया

जानकारी के मुताबिक इस घटना के दौरान जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय गार्ड से बिना पूछे सेट के अंदर चला गया। इस पर केंद्रीय मंत्री काफी नाराज हुईं।बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रोडक्शन टीम और कपिल शर्मा को फोन भी लगाए, लेकिन बात नहीं हो पाई। आखिर नाराज होकर स्मृति ईरानी बगैर शूट किए वापस लौट गईं।

गार्ड ने फोन बंद किया

सिक्योरिटी गार्ड को जब स्मृति ईरानी के बारे में पता चला तो घबराकर वह सेट से भाग खड़ा हुआ। उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

smriti irani Angry Shooting cancel Guest Of Kapil Sharmas Show Union minister Smriti Irani